रांची:गुरुवार को राजधानी रांची में राम नवमी की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियां की गई है. रांची स्थित सभी अखाड़े बेहतरीन शोभायात्रा निकालने के लिए अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं, वहीं रांची एसएसपी की अगुवाई में पुलिस की टीम हर हाल में पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए कमर कस चुकी है. पूजा समितियों के द्वारा पुलिस से शोभा यात्रा को लेकर कुछ अपील की गई थी उसे भी मान लिया गया है.
ये भी पढ़ें:चतरा में रामनवमी पर दिखा महिलाओं का जलवा, बैंड के साथ बुलेट चलाकर लोगों को किया आकर्षित
भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी:राज्यभर में राम नवमी की शोभा यात्रा गुरुवार को निकाली जाएगी, इसको लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव तो किया ही गया है, साथ ही डोरंडा ओवरब्रिज पर शोभा यात्रा में शामिल भाड़ी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. सभी वाहनों को रेडिसन ब्लू तक ही जाने की अनुमति दी गई है. पुलिस प्रशासन और महावीर मंडल ने अखाड़ाधारियों से अनुरोध किया है कि वे भारी वाहनों को रेडिसन ब्लू तक ही ले जाएं, चुकी ओवरब्रिज में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से आने जाने में परेशानी होगी. शोभा यात्रा में शामिल सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि वे ओवरब्रिज होते हुए तपोवन मंदिर पैदल ही झंडा लेकर जाएं. इधर, बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने शहरभर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे लगातार गश्त लगाएं. माहौल खराब करने वालों पर सख्ती बरतें. जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों को तुरंत हिरासत में लेकर कार्रवाई करें.
मेन रोड में वाहनों की नो इंट्री:रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर गुरुवार को यात्री समेत सभी तरह के वाहनों के मेन रोड में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि शोभा यात्रा के मार्गों में किसी भी वाहनों की इंट्री नहीं होगी. वाहनों के परिचालन के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया है. वहीं, भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी पाबंदी लगायी गई है.