रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में बाल विवाह की तैयारी चल रही थी. इसी सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बाल विवाह को रुकवा दिया है और आगे से ऐसा नहीं करने की धमकी भी दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, रांची के हिंदपीढ़ी स्थित मोती मस्जिद के समीप रहने वाली एक 17 साल 8 महीने की नाबालिग की शादी 29 अक्टूबर को तय हुई थी. इसकी जानकारी हिंदपीढ़ी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने सीडब्ल्यूसी को सूचना दी और लड़की के घर पहुंच गए. वहां पहुंचकर नाबालिग लड़की के पिता सहित अन्य परिजनों से बातचीत कर कानूनी पहलुओं की जानकारी दी.
रांचीः पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, बालिग होने पर होगी शादी - बाल विवाह की खबरें
आज के समय में भी बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने को लेकर नया कानून लाने वाली है. इधर, रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में बाल विवाह की तैयारी चल रही थी, जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है.
Police halted child marriage at Hindpidhi in Ranchi
ये भी पढ़ें-सीने में दर्द की शिकायत के बाद कपिल देव अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
इसके बाद बाल विवाह रोकने का निर्देश दिया. इस पर परिजनों ने एक आवेदन देकर गुहार लगाई कि तय जगह पर ही लड़की की शादी कराई जाएगी, लेकिन लड़की की उम्र जब 18 वर्ष पूरा हो जाएगी तभी उसका विवाह कराया जाएगा. इस अनुरोध पर पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया है.