झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 53 पुलिसकर्मियों की थाना बदली, नगड़ी थाने की पूरी टीम ही बदल दी गई - Jharkhand news

रांची में 53 पुलिसकर्मियों की थाना बदली की गई है. सबसे बड़ा फेरबदल नगड़ी थाने में हुआ है. वहां की लगभग पूरी टीम को ही बदल दिया गया है. माकपा नेता सुभाष मुंडा इसी इलाके में रहते थे.

Police station of 53 policemen changed
Police station of 53 policemen changed

By

Published : Aug 17, 2023, 12:10 PM IST

रांची:सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बुधवार की रात एक ही थाना में वर्षों से जमे 53 अफसर और कर्मियों को दूसरे थानों में पदस्थापित कर दिया है. इस पदस्थापन में सबसे अहम बात यह है कि रांची एसएसपी ने नगड़ी थाने की पूरी टीम को ही बदल डाला है. नगड़ी थाना क्षेत्र में ही माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या की गई थी, जिसके बाद एसएसपी के द्वारा यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें:माकपा नेता सुभाष मुंडा मर्डर को लेकर पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर, रांची पुलिस के लिए सख्त आदेश जारी

नगड़ी थाने की पूरी टीम बदल डाली गई:रांची का नगड़ी थाना जमीन के कारोबार और भू माफिया की गतिविधियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. माकपा नेता सुभाष हत्याकांड के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी को एसएसपी के द्वारा निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद रोहित कुमार को नगड़ी के नए थानेदार बनाए गए थे. वहीं अब एसएसपी ने नगड़ी थाने के लगभग पूरी टीम को ही बदल दिया है. अलग-अलग थानों से पुलिस सब इंस्पेक्टर रैंक के सात अफसरों को नगड़ी थाने में पदस्थापित किया गया है, ताकि इलाके में भू माफियाओं पर नकेल कसा जा सके.

अनगड़ा और दशम थाना प्रभारी भी बदले गए:वहीं, बुधवार रात ही रांची के दशमफॉल थाना में प्रेम प्रकाश को नया थानेदार बनाया गया है, दिलेश्वर कुमार को अनगड़ा थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि अमित कुमार को लालपुर टीओपी का नया प्रभारी बनाया गया है. लालपुर टीओपी प्रभारी रहे सन्नी कुमार को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया था.

सभी को दिया गया है कड़े निर्देश:रांची एसएसपी ने सभी नए थानों में पदस्थापन पर भेजे गए अफसरों को सख्त निर्देश जारी किया है कि वह अपने अपने थानों में बेहतर काम करें और भू माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details