झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किराना दुकान में लगता था मयखाना, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप - रांची में पुलिस ने अवैध शराब जब्त किया

रांची के जगन्नाथपुर इलाके में पुलिस की गश्ती दल ने एक दुकान से अवैध देसी और विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किराना दुकान में लोगों को बैठाकर अवैध रुप से शराब पिलाया जाता था.

POLICE SEIZED ILLEGAL WINE IN RANCHI, किराना दुकान में बिक रहा था अवैध शराब
जगन्नाथपुर थाना

By

Published : Sep 28, 2020, 2:42 AM IST

रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के नजदीक एक किराना दुकान से अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने दुकान से 18 बोतल अंग्रेजी शराब और देसी शराब के करीब चार दर्जन बोतलें बरामद की है.

क्या है पूरा मामला

मामले में जगन्नाथपुर थाने के एएसआई चंद्र प्रकाश पांडेय के बयान पर जगन्नाथपुर थाना में दुकान संचालक नामकुम निवासी छोटू साह पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को जगन्नाथपुर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी बिरसा चौक पहुंची तो देसी शराब के दुकान के बगल में स्थित किराना दुकान के अंदर शोरगुल होते देखा. पुलिस जब वहां पहुंची, तो लोग भागने लगे. दुकान के काउंटर पर ग्लास में शराब रखा था. पुलिस दुकान पहुंचकर काउंटर डेस्क को चेक किया तो देसी और विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किराना दुकान में लोगों को बैठाकर अवैध रुप से शराब पिलाया जाता था.

और पढ़ें- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर कांग्रेस का पलटवार, कहा लालू यादव के फोबिया से ग्रसित हो गई है भाजपा

गैस लीकेज से लगी आग, बड़ा हादसा टला

वहीं, जगन्नाथपुर इलाके के विकास नगर स्थित साईं अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रविवार की शाम अचानक आग लग गई. इससे पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इससे बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पाई. पुलिस के अनुसार, गैस लीकेज की वजह से आग लगी थी. हालांकि, फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों की मदद से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details