झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनतेरस पर सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम, CCTV से हो रही निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात - धनतेरस सुरक्षा पुलिस रांची

धनतेरस में खरीदारों की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस मुस्तैद है. 200 से अधिक जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. सादे लिबास में भी कई जवान तैनात रहेंगे. हालांकि बारिश की वजह से धनतेरस का बाजार थोड़ा फीका नजर आया.

धनतेरस पर सजा दुकान

By

Published : Oct 25, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 6:02 PM IST

रांचीः राजधानी में धनतेरस की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. हाल के दिनों में राजधानी में दिनदहाड़े एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हुई हैं. इसे देखते हुए रांची एसएसपी ने बड़ी संख्या में पुलिस बल को धनतेरस बाजार के आसपास तैनात किया है.

देखें पूरी खबर


200 से ज्यादा जवान तैनात

धनतेरस को लेकर सभी खरीदारी में व्यस्त हैं. हालांकि दो दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से इस बार बाजार थोड़ा फीका है. धनतेरस में पारंपरिक मान्यताओं के आधार पर लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं. आम लोग खरीदारी में व्यस्त हैं तो पुलिस उनकी सुरक्षा में मुस्तैद. वहीं, लालपुर में दिनदहाड़े लूट के प्रयास सहित कई ऐसी घटनाएं हाल के दिनों में हुई है, जिसकी वजह से लोग कीमती सामान अपने साथ ले जाने में कतराते हैं. यही वजह है कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. धनतेरस में सुरक्षा को लेकर राजधानी में 200 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. हाल के दिनों में अपनी ट्रेनिंग खत्म करके आए नए दारोगा भी ड्यूटी में तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-देवघर: धनतेरस की खरीदारी में 40% ऑनलाइन का कब्जा, व्यवसायियों में मायूसी

सादे लिबास में भी हुई तैनाती

एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पुलिस के जवानों को बड़े प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक केंद्रों के आसपास सादे लिबास में भी तैनात हैं. कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रही है.

पीसीआर का बढ़ा दायरा

त्योहार को देखते हुए राजधानी और आसपास के इलाकों में तैनात पीसीआर के कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी की गई है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी ने जारी कर दिया है. यह बदलाव हाल के दिनों में अपराध की वारदातों को देखते हुए किया गया है. नए आदेश के अनुसार अब पीसीआर वैन राजधानी के गली मोहल्लों में भी गश्त करेगी. फिलहाल रांची पुलिस के पास 30 पीसीआर वैन हैं.

हाल के दिनों में हुए क्राइम के आधार पर नए संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है. पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों को अब गली और मोहल्लों में गश्त लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इन स्थानों पर पहले पीसीआर गस्ती के नहीं जाती थी. रांची एसएसपी के अनुसार पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें-रघुवर के खिलाफ हेमंत सोरेन हैं बेहतर चेहरा, महागठबंधन के होंगे नेता: बादल पत्रलेख

कौन-कौन से जगह हैं संवेदनशील
रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने खुद राजधानी में भ्रमण कर अपराध होने वाले क्षेत्रों के हॉटस्पॉट को चिन्हित किया है. इसमें कुल 27 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिसमें कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा , जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी के ज्यादा क्राइम वाले स्पॉट को शामिल किया गया है. चिन्हित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details