झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 15 लड़कियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, काम कराने के लिए भेजा जा रहा था तमिलनाडु - Girls rescue

झारखंड में मानव तस्करी की घटना अक्सर होती रही है. रांची के रातु थाना क्षेत्र से भी 15 लड़कियों को काम के लिए तमिलनाडु ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी का रेस्क्यू किया.

police-rescues-fifteen-girls-in-ranchi
लड़कियों का रेस्क्यू

By

Published : Oct 18, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:41 PM IST

रांची: शहर के रातु थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. रेस्क्यू के बाद सभी को तफ्तीश के लिए थाने ले गई है. सभी युवतियों को काम कराने के लिए तमिलनाडु ले जाया जा रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी बच्चियों को पुलिस ने तिलदा चौक के पास रेस्क्यू कराया.

जानकारी देते सिटी एसपी

इसे भी पढे़ं:- पहाड़ी चीता गिरोह का सरगना चरका गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश


प्रदेश में फिर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग बढ़ गई है, जिसकी बानगी रांची में देखने को मिली. रातु थाना क्षेत्र के तिलता चौक पर पुलिस ने 15 लड़कियों को बरामद किया है. वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रातु के तिलता चौक के पास रांची जिले के ग्रामीण इलाकों से लड़कियों को लाया जा रहा था, जिन्हें तमिलनाडु ले जाना था, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और सभी लड़कियों का रेस्क्यू कराया. उन्होंने बताया की प्राथमिक जांच में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला नजर आ रहा है, मामले की तफ्तीश जारी है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details