झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में तीन नाबालिग सहित 8 लड़कियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू, तमिलनाडु भेजने की थी तैयारी

रांची में पुलिस ने मानव तस्करों के चुंगल में फंसी तीन नाबालिग सहित आठ लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. सभी लड़कियां तमिलनाडु भेजी जा रही थी. पुलिस ने तुपुदाना चौक से रेस्क्यू किए गए सभी लड़कियों को चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया है.

police-rescued-8-girls-in-ranchi
लड़कियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

By

Published : Apr 18, 2021, 10:08 PM IST

रांची:पुलिस के तत्परता की वजह से मानव तस्करों के चुंगल में फंसी तीन नाबालिग सहित आठ लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है. चाईबासा जिले की तीन नाबालिग सहित 8 लड़कियां तमिलनाडु भेजी जा रही थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने सभी को तुपुदाना चौक से रेस्क्यू कर लिया है. मामले में दो को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है, कि मामला मानव तस्करी का है या फिर माइग्रेशन का. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं:दुमका: वाहनों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, कई सामान बरामद

लड़कियों को किया गया चाइल्ड लाइन के हवाले
पुलिस ने जिन दो मानव तस्करों को हिरासत में लिया है, उनमें प्रशांत बेसला और सुनील श्रीवास्तव शामिल है. वहीं पुलिस ने तुपुदाना चौक से रेस्क्यू किए गए सभी लड़कियों को चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए प्रशांत और सुनील लड़कियों को तमिलनाडु में काम दिलाने के लिए ले जा रहा था. 4 लड़कियों को एक कार से लाया गया था और 4 को बस में सवार कर तुपुदाना चौक तक लाया गया था. बस में रांची पहुंची लड़कियों को एक ऑटो में बैठाकर हटिया रेलवे स्टेशन भेजी जा रही थी. इसकी सूचना तुपुदाना ओपी की पुलिस मिली. पुलिस की टीम ने तुपुदाना चौक पर सभी को पकड़ लिया. फिलहाल सभी लड़कियों को शेल्टर होम में रखा गया है. सोमवार को सभी को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया जाएगा. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष रूपा वर्मा ने बताया लड़कियों को पेश करने के बाद उनके दस्तावेज का सत्यापन किए जाएंगे, मामला ट्रैफिकिंग का है या माइग्रेशन का इसकी जांच की जाएगी, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details