झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पुलिस ने बरामद किया चोरी का ट्रक, आरोपी की तलाश जारी

रांची में पिठोरिया थाना क्षेत्र के गांव से एक ट्रक की चोरी हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक बरामद कर लिया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Police recovered stolen truck in Ranchi
रांची में पुलिस ने चोरी का ट्रक किया बरामद

By

Published : Jul 26, 2020, 7:08 PM IST

रांची: राजधानी के पिठोरिया थाना क्षेत्र से छोटकी कुम्हारिया के चौली गांव से बीती रात लगभग 1:30 बजे एक ट्रक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया था. इसके बाद चोरी की घटना की सूचना पिठोरिया थाना में दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम टीम गठित कर मामले की जांच में जुट गए और दूसरे दिन सुबह के लगभग 10 बजे चोरी किए गए ट्रक को एक गैरेज से बरामद कर लिया गया.

रांची में पुलिस ने चोरी का ट्रक किया बरामद

ये भी पढ़ें: अस्पताल में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, बच्चों के सामने तड़प-तड़प कर मर गया BSF जवान

चोरी की घटना के बाद ट्रक के मालिक चौली गांव निवासी अरविंद केसरी ने मामले को लेकर लिखित आवेदन पिठोरिया थाने में दर्ज कराया. जिसके बाद पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और कार्रवाई शुरु की. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक गैरेज में ट्रक लावारिस हालत में खड़ी है. इसके बाद तुरंत पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम घटनास्थल पर पहुंची और चोरी के ट्रक को बरामद किया. इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जांच जारी है और पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details