झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी अंक पत्र मामले तीन शिक्षकों को किया गया था बर्खास्त, डॉक्यूमेंट लेने आरयू मुख्यालय पहुंची पुलिस - आरयू प्रशासन को आवेदन

आरयू प्रशासन ने फर्जीवाड़ा मामले में केसीबी कॉलेज बेड़ो के तीन शिक्षकों को बर्खास्त किया था. इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में 25 सितंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी के चार महीने बाद पुलिस आरयू मुख्यालय में प्रॉक्टर डॉ. दिवाकर मिंज से डॉक्यूमेंट लेने के लिए पहुंची.

Police reached RU for case of suspended three teachers in ranchi
आरयू

By

Published : Jan 20, 2021, 8:56 PM IST

रांची:आरयू प्रशासन की ओर से फर्जीवाड़ा मामले में बर्खास्त तीन शिक्षकों पर कोतवाली थाने में 25 सितंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एफआईआर के एक दिन बाद 26 सितंबर को पुलिस ने डॉक्यूमेंट के लिए आरयू प्रशासन को आवेदन दिया था. प्राथमिकी के चार महीने बाद आरयू मुख्यालय में प्रॉक्टर डॉ. दिवाकर मिंज से डॉक्यूमेंट लेने के लिए कोतवाली पुलिस पहुंची.

डॉ दिवाकर ने कहा कि लंबे समय के बाद आवेदन लेने पुलिस पहुंची. आरयू लीगल सेल के प्रभारी डॉ एसएन मिश्र से डॉक्यूमेंट को लेकर प्रॉक्टर ने बातचीत की, जिसके बाद पुलिस से कहा कि डॉक्यूमेंट उपलब्ध करा दिया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं:रांची: शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम, 25 शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

3 शिक्षकों पर गिरा गाज
केसीबी कॉलेज बेड़ो के तीन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है, जिसमें अंग्रेजी के शिक्षक उमेश नाथ तिवारी, अर्थशास्त्र के जमील असगर, गृह विज्ञान की प्रतिमा सिन्हा शामिल हैं. इन तीनों शिक्षकों पर धारा 409, 420, 467, 468, 471 लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details