रांची:बिहार की मॉडल का यौन शोषण और लव जिहाद के आरोपी तनवीर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने के बाद झारखंड पुलिस उसे लेकर रांची पहुंची. जहां तनवीर का सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया गया. इस दौरान तनवीर ने मीडिया को बताया कि उसपर जितने भी आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं और आने वाले समय में जल्द ही सच्चाई का पता चल जाएगा. तनवीर ने ये भी कहा कि वह पुलिस से इसलिए भाग रहा था ताकि अपने पक्ष को मजबूती से रख सके.
मॉडल से लव जिहाद मामला: बिहार से गिरफ्तारी के बाद तनवीर को लेकर रांची पहुंची पुलिस, आरोपी ने खुद को बताया बेगुनाह
बिहार की मॉडल का यौन शोषण और लव जिहाद के आरोपी तनवीर को झारखंड पुलिस बिहार से रांची लेकर पहुंची, जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. माना जा रहा है कि पुलिस उसे कल सुबह कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी.
जानकारी के अनुसार तनवीर आलम को बिहार से रांची लाने में काफी वक्त लग गया जिस वजह से कोर्ट का समय समाप्त हो गया. प्रोडक्शन वारंट के तहत रांची पुलिस लव जिहाद के आरोपी तनवीर आलम को रांची लेकर आई है. जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाना है. बताया जा रहा है कि फिलहाल आरोपी तनवीर आलम को मेडिकल जांच कराने के बाद गोंडा थाना में रख कर उससे पूछताछ की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम या कल उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा या फिर पुलिस के द्वारा रिमांड पर लेने की मांग की जाएगी.
बता दें कि भागलपुर जिले की लड़की ने यस मॉडल एजेंसी के मालिक तनवीर आलम पर जबरन धर्म परिवर्तन और यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसमें पीड़िता ने कोर्ट में 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस के समक्ष अपनी जान पर भी खतरा बताया था. इससे पहले पीड़ित लड़की ने 29 मई को मुंबई में जीरो एफआईआर दर्ज करवाया था.