रांचीः अनलॉक के दौरान झारखंड में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी है. राजधानी रांची के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी नक्सली अपना प्रभाव बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसी बीच पुलिस भी नक्सलियों को आत्मसमर्पण करवाने की रणनीति के तहत उनके घरों तक पहुंच रही है. इसी क्रम में मंगलवार को रांची पुलिस की एक टीम 15 लाख के इनामी कुख्यात माओवादी कमांडर अमित मुंडा के घर पहुंची, जहां उन्होंने उसके परिवार वालों से मिल अमित को सरेंडर करवाने में मदद मांगी.
रांचीः 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर के गांव पहुंची पुलिस, परिवार वालों से मुलाकात कर कहा- बेटे से करवाए सरेंडर - नक्सली कमांडर के घर रांची पुलिस पहुंची
मंगलवार को रांची पुलिस की एक टीम 15 लाख के इनामी कुख्यात माओवादी कमांडर अमित मुंडा के गांव पहुंची, जहां उन्होंने गांववासियों और अमित के परिजनों से उससे सरेंडर करवाने में मदद मांगी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 10 वेटिंग फॉर पोस्टिंग समेत 16 IAS अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी
मुख्यधारा से लौटने की मांग
डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अमित मुंडा चार भाई है. उसके सभी भाइयों की शादी हो चुकी है, लेकिन अमित की शादी नहीं हुई है. अमित के मां बाप और भाई भाभी भी चाहते हैं कि वह मुख्यधारा से लौट आए. अमित के परिवार वालों ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि वह कोशिश करेंगे कि अमित जल्द से जल्द आतंक की दुनिया छोड़कर वापस अपनी दुनिया में आ जाए.
कौन है अमित मुंडा
माओवादियों के रीजनल कमेटी के मेंबर अमित मुंडा उर्फ सुखलाल पर 15 लाख का इनाम घोषित है. अमित रांची के घोर नक्सल प्रभावित तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना गांव का रहने वाला है. अमित मुंडा माओवादियों के मिलिट्री कमीशन का भी मेंबर है. हाल के दिनों में झारखंड में हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड अमित मुंडा माना जा रहा है. दरअसल नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा और वीरेन उर्फ सागर को नक्सलियों के गुरिल्ला आर्मी की कमान हाल में ही सौंपी गई है. पिछले दिनों भाकपा माओवादियों के नए सुप्रीमो नंबला केशवराव उर्फ बसवाराज ने झारखंड में आने के बाद अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक की थी. इसी बैठक में इन तीनों को अपना वजूद बचाने के लिए हमले की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि इसी मीटिंग के बाद माओवादी लगातार पुलिस पर हमलावर हैं और इस साल कई मुठभेड़ में उन्होंने पुलिस वालों को कई नुकसान पहुंचाया है.