रांची: जिले में बालू माफिया इन दिनों सक्रिय हैं. सरकार के आदेश के बाद भी चोरी छुपे बालू का उत्खनन और परिवहन जारी है. 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उत्खनन और ढुलाई पर रोक लगाई है. रोक के बावजूद बुंडू अनुमण्डल के कई इलाकों में बालू माफिया सक्रिय हैं.
बालू माफिया सक्रिय
दशम फॉल थाना क्षेत्र से अवैध बालू ले जा रहे वाहनों को पुलिस ने पाचा के पास धर दबोचा. इन दिनों कई नदी नालों से बालू का उठाव कर बुंडू अनुमण्डल के विभिन्न इलाकों में डंप किया जा रहा है. इसी सूचना पर बुंडू अनुमण्डल पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. बालू लदे 4 टर्बो को पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन टर्बो के ड्राइवर भाग निकले.
इसे भी पढे़ं-कमर्शियल माइनिंग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, सीएम सोरेन ने किया धन्यवाद
अवैध बालू उत्खनन और अवैध परिवहन पर कड़ी नजर
पुलिस ने टर्बो मालिक पर अवैध बालू परिवहन मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भारी वाहनों से बालू उठाव पर रोक लगाई गई है. सिर्फ ट्रैक्टर से छोटे मोटे निर्माण कार्यों के लिए बालू का उठाव किया जाना है, इसलिए पूरे बुंडू इलाके में अवैध बालू उत्खनन और अवैध परिवहन मामले में कड़ी नजर रखी जा रही है. बुंडू इलाके में अवैध बालू उठाव मामले में बालू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि जिले की कुछ दिनों पहले बुंडू अनुमंडल के कई इलाकों में अवैध उत्खनन मामले में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी के तहत पुलिस ने अवैध चिप्स लदे चार भारी वाहनों को बगैर ट्रांजिट कागजात के पकड़ा और उन चार वाहनों को जब्त कर सोनाहातू थाना में रखा गया.