गिरिडीहः गिरिडीह में राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम झारखण्ड समेत बिहार के अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में गिरिडीह जिला के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस टीम ने बगोदर सरिया अनुमंडल क्षेत्र में भी कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि बेंगाबाद थाना पुलिस ने मोतिलेदा से देर शाम एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस टीम अभियुक्तों के नाते रिश्तेदारों के अलावा अन्य संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की एसआईटी टीम और टेक्निकल सेल की टीम जोर-शोर से लगी हुई है. 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खालीइधर विभिन्न संगठनों की ओर से हत्या में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज होने लगी है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः बाल तस्करी के संदेह में पति पत्नी गिरफ्तार, छह बच्चों को बंधक बनाने का आरोप