रांची: शहर के सुखदेव नगर इलाके में चल रहे जुए और मटके के अड्डों पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर 12 से अधिक जुआरियों को धर दबोचा है. कोतवाली एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
घर में चल रहा था जुए का खेलराजधानी रांची में जुए के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. शुक्रवार को राजधानी के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 12 से अधिक लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सबसे अधिक गिरफ्तारी रांची के सुखदेव नगर इलाके में हुई है. यहां एक घर पर जुआ खेला जा रहा था, जहां पुलिस की टीम ने अचानक छापेमारी कर मौके पर मौजूद सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.
जुआ खेलने के सामान बरामद
मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में जुआ खेलने का सामान बरामद किया है. वहीं अब तक की छापेमारी में पुलिस ने लगभग 10 हजार रूपाये भी बरामद किए हैं. पुलिस की टीम जब जुए के अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची तो कई लोग अपने वाहनों को छोड़कर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है और वाहन नंबर के अनुसार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
डीजीपी का है आदेश
हाल में ही झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने राजभर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उनके इलाके में चलने वाले सभी जुआ और मटका के अड्डे इस साल तक हर हाल में बंद हो जाने चाहिए. अगर इसके बावजूद भी जुआ और मटके के अड्डे के संचालन की सूचना आएगी तो थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:पलामूः हथियार के बल पर नगर निगमकर्मी मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
कार्रवाई लगातार जारी
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जुए के अड्डे पर लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा, इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जानकारी मिलते ही जुए के अड्डे पर पुलिस रेड कर रही है.