रांचीः राजधानी रांची के इटकी थाना क्षेत्र के इटकी मोड़ के पास जुआ अड्डा पर शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लाख से ज्यादा नगदी भी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-13 वर्षीय नाबालिग का यौन शोषण, आरोपी के चंगुल से भागकर पीड़िता पहुंची पुलिस के पास
मौके से 28 वाहनों को पुलिस ने किया जब्तःमामले में इटकी के स्थानीय लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर रहे थे. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है. पुलिस ने जुआ अड्डा से 15 चार पहिया वाहन और 13 दो पहिया वाहन जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 12 मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के विरुद्ध इटकी थाना में केस दर्ज किया है.
पुलिस को देख जुआरियों में मची अफरा-तफरीः वहीं जुआ अड्डा पर पुलिस को देख कर जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई जुआरी मौके का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए. पकड़े जाने के डर से सारा पैसा, वाहन और मोबाइल आदि छोड़कर कर जुआ अड्डा संचालक भी भाग खड़ा हुआ. पुलिस बाकी के जुआरियों का पता लगा रही है.
रांची के विभिन्न इलाके में चल रहा जुआ और मटका का खेलः पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इटकी के स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की जुआरियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की सराहना की है. गौरतलब हो कि रांची के विभिन्न इलाकों में अवैध ढंग से जुआ और मटका का खेल चल रहा है. जहां पर जमकर पैसे लगाए जा रहे हैं. इसका सरगना पर्दे के पीछे रह कर पूरा खेला करा रहा है. लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है. इस बीच पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.