रांची:पुलिस की सतर्कता की वजह से राजधानी के बरियातू इलाके में एक बड़ी वारदात होने से टल गई. दो कुख्यात अपराधी वसीम गुजा और चिंकू उर्फ देवा किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए बरियातू के सत्तार कॉलोनी में डेरा डाले हुए थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन तब तक दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों अपराधियों को पनाह देने के आरोप में महताब आलम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.
रांची: बरियातू इलाके के एक घर में पुलिस ने की छापेमारी, असलहा बरामद - रांची क्राइम न्यूज
रांची के बरियातू इलाके में कुख्यात अपराधी वसीम गुजा और चिंकू उर्फ देवा किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो गए. पुलिस ने दोनों अपराधियों को पनाह देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं: पोड़ैयाहाट के जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म, थानेदार ने दी अजीब सलाह
अपराधी वसीम और देवा महताब के घर पर ही छुपे हुए थे और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. महताब के घर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 12 से अधिक कारतूस, मोबाइल और चाकू बरामद किया है. बरियातू थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी, लेकिन अपराधियों को इसकी भनक लग गई और वो फरार हो गए. वसीम और देवा रांची के शातिर अपराधी हैं और कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों को पनाह देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की है, जिसने कई अहम जानकारी दी है. फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.