झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर छापा, पश्चिम बंगाल सीआईडी ने की छानबीन - पश्चिम बंगाल सीआईडी

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी , नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर सोमवार को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने छापा मारा. इससे पहले इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा था. बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिली जानकारी के सत्यापन के लिए सीआईडी ने इनके घरों पर छानबीन की.

MLA Irfan Ansari Ranchi residence
इरफान अंसारी

By

Published : Aug 8, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:47 PM IST

रांचीःकांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर सोमवार को पश्चिम बंगाल पुलिस सीआईडी ने छापा मारा. इससे पहले इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा था.

ये भी पढ़ें-प. बंगाल सीआईडी ने खंगाला विधायक इरफान अंसारी का घर, कैश कांड का कनेक्शन जांचा

तीनों विधायकों को बीती 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने हावड़ा के पांचला में 49.37 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तीनों विधायकों को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले रखा है. सोमवार को सीआईडी के एक टीम ने सबसे पहले जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी के आवास पर छापा मारकर कई दस्तावेज बरामद किए. यहां लगभग तीन घंटे तक सीआईडी ने छानबीन की. इसके बाद शाम चार बजे से रांची में तीनों विधायकों के सरकारी आवासों की तलाशी ली गई.

जानकारी के सत्यापन के लिए छापेमारीःरांची में खिजरी के विधायक राजेश कच्छप के नामकुम राजाउलातू स्थित निजी आवास पर भी छापेमारी की गई. सीआईडी की टीम के साथ झारखंड की पुलिस भी है. माना जा रहा है कि तीनों विधायकों से पूछताछ में सीआईडी को जो जानकारियां हासिल हुईं हैं, उनके सत्यापन के लिए उनके आवासों की तलाशी ली जा रही है. विधायकों की रिमांड की अवधि पूरी होने पर सीआईडी अदालत में उनसे जुड़े साक्ष्य पेश करेगी.

सीआईडी कोलकाता की जांच में यह बात सामने आई है कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी अपने सहायक कुमार प्रतीक के साथ कोलकाता के लाल बाजार स्थित व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय गए थे. यहीं पर महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे. इस रकम में कांग्रेस के दो अन्य विधायकों राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का भी हिस्सा था. बाद में ये तीनों विधायक गाड़ी से हावड़ा होते हुए गुजर रहे थे, तब इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

अनूप सिंह ने दर्ज कराई थी एफआईआरःइसके अगले दिन कांग्रेस के एक अन्य विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई गई एक एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि तीनों विधायकों ने उन्हें झारखंड में सरकार को गिराने के लिए रची साजिश में शामिल होने का प्रलोभन दिया था. अनूप सिंह के मुताबिक विधायक इरफान अंसारी ने उनकी मुलाकात असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से कराने और इसके बाद झारखंड में बनने वाली नई सरकार में मंत्री पद एवं 10 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था. इस एफआईआर को भी कोलकाता सीआईडी ने टेकओवर करते हुए अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है.

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details