झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हवाला कारोबार या फिर सरकार के खिलाफ साजिश, आज होगा खुलासा - hawala conspiracy in jharkhand

रांची के कई होटलों में की गई छापेमारी के रहस्य पर से आज (24 जुलाई) पर्दा हट सकता है. यह पूरा मामला हवाला कारोबार का है या फिर सरकार के खिलाफ साजिश का, इसका खुलासा पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में होने की संभावना है.

Kotwali police station
कोतवाली थाना

By

Published : Jul 24, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:57 PM IST

रांची: पिछले 2 दिनों में राजधानी के कई बड़े होटलों में रांची पुलिस की छापेमारी को लेकर रहस्य बना हुआ है. आज यानी शनिवार (24 जुलाई) को इस रहस्य पर से पर्दा हट सकता है. रांची पुलिस ने कई बड़े होटलों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे रांची के कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है. यह पूरा मामला हवाला कारोबार का है या फिर सरकार के खिलाफ साजिश का इसका आज खुलासा हो सकता है. रांची के कोतवाली थाने में गहमागहमी की बनी हुई है कई थानों के थानेदार समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर बने हुए हैं और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-24 घंटे तक झारखंड का पूरा पुलिस महकमा रहा परेशान, आखिर क्यों ?

सरकार के खिलाफ साजिश!

रांची के कोतवाली थाने में अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है, अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार कुछ लोग मिलकर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे. मामले की जांच में लगी पुलिस ने कई होटलों से 1 महीने तक के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं जिसमें कई संदिग्ध नजर आ रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि शनिवार शाम तक इस पूरे मामले में पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी.


क्या है पूरा मामला


दरअसल बीते गुरुवार की आधी रात से लेकर शुक्रवार की देर रात तक झारखंड पुलिस के मुखिया से लेकर कई बड़े पुलिस अधिकारी परेशान रहे. कई तरह की बातें सामने आ रहीं थीं जिसे लेकर रांची सहित कई दूसरे शहरों के बड़े होटलों में पुलिस ने दबिश दी. लेकिन नतीजा क्या निकला आखिर क्यों अचानक होटलों में रेड की गई ये अभी खुलकर सामने नहीं आ पाया है. पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ लोग राजधानी पहुंच कर सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे थे जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके पास से कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं. दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि यह पूरी छापामारी राज्य में चल रहे हवाला कारोबार को लेकर है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details