रांचीः राज्यसभा चुनाव 2016 में हुई गड़बड़ी मामले की जांच तेज हो गई है. इस मामले में मंगलवार को पुलिस की टीम ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक प्रदीप यादव और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक चमरा लिंडा से अलग-अलग पूछताछ की है.
कई सवाल पूछे गए
मिली जानकारी के अनुसार मामले के अनुसंधानकर्ता जगन्नाथपुर थाने के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बाबूलाल मरांडी , चमरा लिंडा और प्रदीप यादव से अलग-अलग स्थानों पर जाकर पूछताछ की.
राज्य सभा चुनाव के दौरान तीनों की ही भूमिका अलग- अलग थी. इस दौरान पुलिस ने बाबूलाल मरांडी से यह सवाल किया कि उन्होंने मीडिया के सामने एक सीडी लायी थी जिसमें खरीद-फरोख्त संबंधी बातचीत का ऑडियो था. उसी सीडी से यह मामला खुला था.
इस दौरान बाबूलाल मरांडी से पूछा गया कि उन्हें रिकॉर्डिंग कहां से मिली थी , किसने दी थी और क्यों दी थी. इस सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने बताया है कि वह रिकॉर्डिंग उन्हें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने दी था.
इसी मामले को लेकर प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से भी पुलिस ने पूछताछ की है. राज्यसभा चुनाव के दौरान चमरा लिंडा ने मतदान नहीं किया था उस दौरान अस्पताल में भर्ती हो गए थे. इस बाबत बाबत भी चमरा लिंडा से पूछताछ की गई है.
बाबूलाल मरांडी ने जारी की थी सीडी
2016 के राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर तत्कालीन झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ( अब भाजपा विधायक दल के नेता) ने एक सीडी जारी की थी.
मरांडी द्वारा जारी किए गए सीडी में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ,तत्कलीन एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता और प्रेस सलाहकार अजय कुमार के साथ कांग्रेस के तत्कालीन विधायक योगेंद्र महतो की बातचीत रिकार्ड थी .