रांचीः मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी भैरव सिंह की पुलिसिया रिमांड खत्म हो गई है. जिसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया है. पुलिसिया दबाव के बीच भैरव सिंह ने खुद 7 जनवरी कोर्ट के सामने सरेंडर किया था. घटना से संबंधित पूछताछ के लिए सुखदेव नगर पुलिस ने 7 दिनों के रिमांड पर लिया था. जिसकी अवधि खत्म होते ही कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.
ओरमांझी में एक युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, जिसको लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर फूटा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोककर लोगों ने हमला कर दिया था. इस मामले में भैरव सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जिस पर लगभग कई धाराएं लगाई गई हैं इस मामले में कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.