झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक को फ्लैट से उठाया, थाने ले जाने के बाद हथियार के साथ भेजा जेल, पिता ने डीजीपी से लगाई इंसाफ की गुहार - डोरंडा पुलिस पर आरोप

रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले युवक को पुलिस ने उसके फ्लैठ से उठा लिया और उसे गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा का सहयोगी बताकर जेल भेज दिया. इस मामले में युवक के पिता ने पुलिस पर झूठे आरोप लगाकर उसे फंसाने का आरोप लगाया है. युवक के पिता ने इस मामले में डीजीपी एमवी राव और सीआईडी एडीजी अनिल पालटा से इंसाफ की गुहार लगाई है.

police-picked-up-a-young-man-from-flat-and-sent-to-jail-in-ranchi
पुलिस ने युवक को फ्लैट से उठाया

By

Published : Oct 2, 2020, 9:05 PM IST

रांची: शहर के डोरंडा इलाके में रहने वाले युवक को पुलिस ने फ्लैट से उठाया. युवक को दो-तीन दिनों तक रांची के अलग अलग थानों में रखा गया. उसके बाद उसे गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा का सहयोगी बता लातेहार पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार बताते हुए जेल भेज दिया है. मामले को एक साजिश बताकर युवक के पिता ने डीजीपी और सीआईडी एडीजी से इंसाफ की गुहार लगाई है.



सीसीटीवी फुटेज सहित कई सबूत सौंपे
युवक के पिता ने सीसीटीवी कैमरे का विजुअल्स के साथ झारखंड के डीजीपी एमवी राव और सीआईडी एडीजी अनिल पालटा से इंसाफ की गुहार लगाई है. शिकायत के आधार पर सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने पूरे मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं. एडीजी सीआईडी ने पूरे मामले में डीआईजी पलामू को आदेश दिया है कि लातेहार के टाउन थाने में दर्ज केस के संबंध में आए आवेदन की बिंदूवार जांच कर अपने स्तर से दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करें.

क्या है मामला
रांची के डोरंडा कुसई के सत्यभामा ग्रांड निवासी मिथलेश कुमार राय ने आला अधिकारियों को लिखे आवेदन में बताया है कि 3 मार्च की रात उनके फ्लैट में रात 12.20 बजे आठ-दस की संख्या में डोरंडा थाने की पुलिस आई. पुलिस ने रात में ही उनके बेटे आकाश राय को पूछताछ के लिए साथ चलने को कहा, उसे थाने ले जाने की वजह भी नहीं बताई गई, 4 मार्च को आकाश को डोरंडा थाना के हाजत में रखा गया था, पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि बड़े साहब लोग आकर पूछताछ करेंगे, 5 की दोपहर तक आकाश को थाने में रखा गया था, उसके बाद उसे वहां से धुर्वा थाना ले जाया गया. छह मार्च को वकील के माध्यम से उन्होंने जानना चाहा कि उनके बेटे को कहां रखा गया है, तो डोरंडा थाना के ओर से जानकारी दी गई कि आकाश को चार मार्च को ही थाने से पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है. वहीं सात मार्च को जानकारी मिली की आकाश को लातेहार पुलिस अपने साथ ले गई है. उसके बाद लातेहार पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढे़ं:-सिगरेट पीने को लेकर खूनी जंग, जमकर चले लात घुसे और ईंट-पत्थर


बड़ा सवाल-कहां से आया हथियार
युवक के पिता ने सीआईडी एडीजी को लिखे पत्र में सवाल उठाया है कि जब आकाश की गिरफ्तारी फ्लैट से हुई, तो उसके पास देशी हथियार कहां से आया. घर में लगे सीसीटीवी फूटेज में उसे ले जाने की तस्वीरें हैं. जेल भेजे गए युवक के पिता ने मांग की है कि रांची के डोरंडा और लातेहार टाउन थाने में लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच कराई जाए. पिता का दावा है कि पुलिस ने फर्जी तरीके से कमर में देशी हथियार और कारतूस रख उनके बेटे को फंसा दिया. आकाश को पुलिस ने जमशेदपुर जेल में बंद गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा का शागिर्द बताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details