रांची: जिले के बुंडू अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में दशम फॉल थाना के जवान पहुंचे. जहां पुलिस जवानों ने गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को खाना खिलाया. बता दें कि दशम फॉल के पानसकम, हुसिरहातू में जैसे ही पुलिस जवानों की गाड़ियां खाना लेकर पहुंची. ग्रामीण अपने बर्तन लेकर पुलिस की गाड़ी के पास पहुंच गए थे. बच्चे, युवा, महिलाएं सभी पुलिस के हाथों खिचड़ी खाकर खुश नजर आए.
उग्रवाद प्रभावित इलाकों में पुलिस के जवान खिचड़ी लेकर पहुंचे, खिलाया खाना - रांची में लॉकडाउन
बुंडू के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में ग्रामीण पुलिस की गाड़ी देखकर घरों में घुस जाते थे या दूर भागते थे लेकिन वहीं आज कोरोना संक्रमण काल मे पुलिस ग्रामीणों को खाना खिलाने में जुटी है.
खिचड़ी बांटते जवान
ये भी देखें-SPECIAL: कोरोना के कहर ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, औने पौने दाम में अनाज बेचने को मजबूर
वहीं, ग्रामीण खाना लेते समय सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी किया और सभी गमछा से चेहरा ढककर कोरोना को मात देते दिखे. बता दें कि पूरे राज्य में अब तक 115 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.