झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसएसपी का आदेश-पुलिसवालों के लिए बने आइसोलेशन सेंटर में 50 से ज्यादा उम्र वाले नहीं किए जाएंगे भर्ती - रांची में पुलिसकर्मियों को कोरोना

रांची में पुलिसकर्मियों के लिए 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. लेकिन, इस सेंटर में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों को नहीं रखा जा सकेगा. 50 से ऊपर उम्र वाले पुलिसकर्मियों को सीधे कोविड-19 अस्पताल भेजा जाएगा. इससे संबंधित आदेश एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दिया है.

Isolation Center for Policemen in Ranchi
रांची में पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर

By

Published : Apr 21, 2021, 3:38 AM IST

रांची:राजधानी रांची में पुलिसकर्मियों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धुर्वा के कुटे स्थित विस्थापित भवन में 500 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है. यहां 250 बेड क्वारैंटाइन के लिए और 250 बेड आइसोलेशन के लिए तैयार किया गया है. इसके साथ ही तीन डॉक्टर और पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. हालांकि, इस आइसोलेशन सेंटर में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों को नहीं रखा जा सकेगा. 50 से ऊपर उम्र वाले पुलिसकर्मियों को सीधे कोविड-19 अस्पताल भेजा जाएगा. इससे संबंधित आदेश एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दिया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में कंपलीट लॉकडाउन, जानिए किसने क्या कहा

आइसोलेशन सेंटर के लिए मेडिकल सपोर्ट टीम का गठन

आइसोलेशन सेंटर में कोविड-19 मेडिकल सपोर्ट टीम का भी गठन किया गया है. ये टीम कोरोना से निपटने में मदद करेगी. टीम डॉक्टर और संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करेगी. कोविड-मेडिकल सपोर्ट टीम को तीन अलग-अलग टीमों में बांटा गया है जिसमें हटिया एएसपी विनीत कुमार, सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है. इस टीम का सहयोग बरियातु थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, मेजर सन्नी कुमार और डीएसपी नीरज कुमार करेंगे.

टीम-1 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को मेडिसिन, इम्युनिटी बूस्टर और आपातकाल में एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करेगी. टीम-2 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्यों से बात कर स्वास्थ्य और आवश्यकता पर ध्यान देंगे. टीम-3 कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए उनके परिवार के सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स, सर्जिकल कैप, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर सहित अन्य समान की व्यवस्था करेगी. इस टीम का संपूर्ण प्रभार ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुगडुग को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details