झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalite encounter in Bijapur: अंतिम सलामी के बाद रविवार को रांची आएगा शहीद का पार्थिव शरीर - Assistant Commander Shanti Bhushan Tirkey Martyred

Naxalite encounter in Bijapur: बीजापुर के बासागुड़ा में सीआरपीएफ और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए असिस्टेंट कमांडेंट का पार्थिव शरीर रविवार को रांची भेजा जाएगा.

police-naxalite-encounter-in-basaguda-police-station-area-of-bijapur
police-naxalite-encounter-in-basaguda-police-station-area-of-bijapur

By

Published : Feb 12, 2022, 10:40 PM IST

जगदलपुर/रांची:बस्तर संभाग के बीजापुर जिला के थाना बासागुड़ा अंतर्गत सीआरपीएफ 168 बटालियन की ‘एफ’ कंपनी का बल रोड सुरक्षा ड्यूटी पर ग्राम पुतकेल के आगे डोंगलचिंता नाला के पास था. इस दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के नीयत से फायरिंग की गई. पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए. जबकि सीआरपीएफ के एक जवान अप्पाराव घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में झारखंड के लाल शांति भूषण तिर्की शहीद, राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुठभेड़ में घायल जवान की स्थिति अब सामान्य

आन्ध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला निवासी घायल जवान अप्पा राव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जगदलपुर लाया गया. उन्हें यहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पैर में मामूली चोट है, जिसका इलाज जारी है. घायल जवान की स्थिति सामान्य है. मुठभेड़ के बाद शहीद असिस्टेंट कमांडेंट की एके 47 रायफल नक्सली लूट कर भाग निकले. बता दें कि शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की झारखण्ड के रांची जिले के रहनेवाले थे. जगदलपुर में 13 फरवरी की सुबह 06.30 बजे अंतिम सलामी के बाद शहीद के पार्थिक शरीर को हेलीकॉप्टर से गृह जिला रांची भेजा जाएगा.

देखें पूरी खबर

शांति भूषण के शहीद होने की सूचना पर उनके परिवार में मातम का माहौल है. शहीद शांति भूषण का अंतिम संस्कार रांची में ही होगा. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की तरफ से इसकी तैयारियां की जा रही हैं. शांति भूषण मूलतः झारखंड के सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के कसीरा गांव के रहने वाले थे. लेकिन उनका पूरा परिवार रांची के डिबडीह इलाके में कई वर्षों से रह रहा था. शहीद शांति भूषण तिर्की के पिता बीएसएफ से रिटायर होकर रांची स्थित आवास में ही रह रहे थे. छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग होने के बाद शहीद की पत्नी पुष्पा तिर्की, 10 वर्षीय बेटा अनिकेत और ढाई साल की बेटी अनीशा अपने दादा के साथ ही रांची के घर में रह रहे थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details