रांचीः राजधानी रांची में बकरीद पर्व के पहले ही कई बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा चुकी है. 10 जून को रांची के मेन रोड में हुए हिंसक झड़प के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. शुक्रवार को रांची पुलिस लाइन में रांची पुलिस ने एहतियातन हिंसा से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल (Police mock drill) किया. जिसमें बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवानों ने भाग लिया.
दंगाइयों से निपटने के लिए हैं तैयार हम! पुलिस मॉक ड्रिल में फायरिंग और आंसू गैस छोड़ने का हुआ अभ्यास - Ranchi news
राजधानी रांची में बकरीद को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसको लेकर शुक्रवार को रांची में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस का मॉक ड्रिल (mock drill regarding prevention of riots) हुआ है.
रांची
इसे भी पढ़ें- दंगाइयों पर लाठीचार्ज के बाद दागे गए आंसू गैसे के गोले, फिर हवाई फायरिंग, देखिए गिरिडीह पुलिस की मॉक ड्रिल
शुक्रवार को रांची एसएसपी के अगुवाई में रांची पुलिस लाइन में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास (exercise on riots prevention) किया. जिसमें पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और ईद के पर्व पर समाज को बांटने वाली ताकतों के अरमान को पूरा नहीं होने दिया जाएगा.