रांची:केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने शनिवार को पुलिस पदकों को ऐलान कर दिया है. झारखंड पुलिस के 6 कर्मचारियों को वीरता पदक, एक को वरिष्ठ सेवा पदक जबकि 15 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-देवेंद्र पर फक्र है...20 साल के पुलिस करियर में कायम की मिसाल, राष्ट्रपति पदक से भी हो चुके हैं सम्मानित
सीबीआई के डीएसपी सतीश चंद्र झा (DSP Satish Chandra Jha) को भी पुलिस पदक दिया गया है. सीबीआई के बेहतर अनुसंधानकर्मियों में सतीश झा शुमार किए जाते हैं. तेलगी प्रकरण समेत कई कांडों का अनुसंधान वह कर चुके हैं. वहीं, झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में सीआरपीएफ में आईजी एमएस भाटिया को भी राष्ट्रपति का वरिष्ठ सेवा पदक मिला है. एमएस भाटिया वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ मुख्यालय में कार्यरत हैं.
किस किस को कौन से पदक मिले?
इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल, एसआई सुरेश राम, रोहित कुमार रजक, हीरालाल ठाकुर, अनिरूद्ध कुमार ओझा और यशवंत महतो को राष्ट्रपति का वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं, एटीएस के सब इंस्पेक्टर स्टेनो पारसनाथ ओझा को राष्ट्रपति के वरिष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-पुलिस हेडक्वार्टर में नए सिरे से पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति, रांची में पदस्थापित पुलिसकर्मी प्रक्रिया से रहेंगे बाहर
पुलिस सराहनीय सेवा पदक
स्पेशल ब्रांच के डीएसपी संचमान तमांग, एसीबी के इंस्पेक्टर इम्तियाज अहसान, जैप 2 के सूबेदार मेजर देवकुमार राय, रांची के खेलगांव थाना प्रभारी ललन प्रसाद सिंह, सरायकेला-खरसांवा के सब इंस्पेक्टर देवनंदन प्रसाद, स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर रविरंजन कुमार, आईआरबी पांच गुमला के लालजी तिवारी, चाईबासा के एएसआई मनोज कुमार, जामताड़ा के एएसआई रामबलि प्रसाद, जगुआर के एएसआई रंजन कुमार पाठक, स्पेशल ब्रांच के एएसआई भगवान प्रधान, खूंटी जिला बल के हवलदार गोपाल राम, बुद्धू खड़िया, एसटीएफ के असीत बसरियार, पीटीसी पदमा के सिपाही जयकिशोर राम शामिल हैं.