रांचीः राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है, अलग-अलग अखाड़ों की शोभा यात्रा अपने-अपने गंतव्य के लिए कूच कर चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे जुलूस की निगरानी की जा रही है. राजधानी रांची में सिर्फ रामनवमी की शोभा यात्रा पर नजर रखने के लिए 900 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में रामनवमी को लेकर बिजली विभाग की तैयारी, कंट्रोल रूम स्थापित कर जारी किया फोन नंबर
24 घंटे तक रहेगी पैनी नजरः रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम में 25 से अधिक पुलिसकर्मियों को सिर्फ सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाया गया है. सभी अलग-अलग क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शहर में निकल रहे हैं, इस जुलूस पर प्रशासन नजर रखे हुए है. रांची एसएसपी के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वो किसी भी तरह की गड़बड़ी को देखते ही तुरंत अपने सीनियर अधिकारियों को सूचना देंगे. सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग का काम 24 घंटे तक चलेगा जब तक सभी अखाड़ों के शोभा जुलूस वापस अपने अपने गंतव्य तक नहीं लौट जाते हैं तब तक पुलिसकर्मी सीसीटीवी के जरिए उन पर नजर रखे रहेंगे.
कंट्रोल रूम में मोर्चे पर एसएसपीः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि बड़े पैमाने पर कैमरे शहर में लगाए गए हैं, जिनके जरिए इस शोभा यात्रा पर नजर रखी जा रही है. सीनियर एसपी खुद ही अपने कार्यालय में लगे सीसीटीवी के माध्यम से शहर पर नजर रखे हुए हैं. शोभा यात्रा को लेकर एसएसपी और डीसी लगातार शहर का भ्रमण भी कर रहे हैं इस दौरान जब भी उन्हें मौका मिल रहा है वे सीसीटीवी का मुआयना अभी कर रहे हैं.
ड्रोन भी तैनातः राजधानी में पहली बार रामनवमी के अवसर पर 50 से ज्यादा ड्रोन संवेदनशील इलाकों में तैनात किए गए हैं. ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील इलाकों के छात्रों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही कहीं भीड़ का जमावड़ा तो नहीं हो रहा है इसको लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. रामनवमी को लेकर सुरक्षा में लगे 3000 जवानों और अफसरों को यह निर्देश दिया गया है कि जब तक शोभायात्रा अपने-अपने गंतव्य तक लौट नहीं जाता है तब तक ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे.