रांची:नामकुम के राजा उलीहातू में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा के दौरान वाईबीएन यूनिवर्सिटी में छात्रों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने छात्रों पर लाठियां बरसाई है.
यह भी पढ़ें:60-40 नाय चलतो: राष्ट्रपति तक गुहार लगायेंगे छात्र, 10-11 जून को झारखंड बंद का एलान
दरअसल, नामकुम के राजा उलीहातू में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा चल रही है. 29 मई से 6 जून तक यह परीक्षा आयोजित की गई है. इस परीक्षा में विभिन्न राज्यों के छात्र शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने केंद्र के आसपास धारा 144 लगा दी थी, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो सके. लेकिन 31 मई को दूसरी पाली की हो रही परीक्षा में छात्रों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन के द्वारा गलत किया जा रहा है. इसलिए परीक्षार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा में तैनात पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ताकि परीक्षा केंद्र पर शांति बहाल किया जा सके.
परीक्षा केंद्र के आसपास लगाए गए हैं कई प्रतिबंध: बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से वाईबीएन यूनिवर्सिटी में आयोजित परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लगाते हुए कई प्रतिबंध लगाए गए थे. यह निर्देश दिया गया था कि 29 मई से 6 जून तक इलाके में धारा 144 लागू का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना सख्त मना है. इसके साथ ही किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करने और किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलने की सख्त मनाही है. इसके बावजूद भी छात्रों ने हंगामा किया. हालांकि उनका कहना था कि परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी बरती जा रही थी, जिसको लेकर उन्होंने हंगामा किया है.