झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Secretariat Gherao: रांची में बीजेपी के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल - झारखंड न्यूज

रांची में बीजेपी के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ है. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों की ओर से फेंके गए बोतलों से कई पत्रकार भी चोटिल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 4:14 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बरेकेडिंग तोड़ने के बाद जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं पुलिस की तरफ से एक प्रशिक्षु आईपीएस सहित कई महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उग्र प्रदर्शन कर रहे कई भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- BJP सचिवालय घेराव कार्यक्रम LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसु गैसे के गोले का भी किया गया इस्तेमाल

पुलिस ने रोका नहीं माने तो जम कर हुई पिटाईः सचिवालय का घेराव करने के लिए जाने के दौरान सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता जबरदस्ती पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ सचिवालय की तरफ जाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान जब पुलिस में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका तो उन्होंने पुलिस पर पानी के बोतल और पत्थर फेंकने लगे. पुलिस ने पहले भीड़ को रोकने के लिए जमकर वाटर कैनल का प्रयोग किया. लेकिन इसके बावजूद जब भाजपा कार्यकर्ता नहीं माने तब उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

इतने पर भी जब भाजपा कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़कर बाहर निकलने लगे तब उन पर जमकर लाठियां भांजी गई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एक साथ ही लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़ने की वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान गिरने से भी कई भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार भी जख्मी हो गए.

हिरासत में लिए गए कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेताः पुलिस का घेरा तोड़कर सचिवालय की तरफ जाने की कोशिश कर रहे दो दर्जन से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद सभी को कैंप जेल में रखा गया है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details