रांची: राजधानी के अपर बाजार के दवा व्यवसायी मनीष कुमार के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित घर में चार लाख नकद सहित 10 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. ये सभी हाल में ही डकैती और लूट की मामले आरोपी हैं और जेल से छूटकर आए हैं.
सभी से हो रही है पूछताछ
पुलिस इन 9 लोगों से अलग-अलग थानों में रखकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा पिछले दस वर्षों के भीतर लूट या डकैती करने वाले 25 अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी भूमिका का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस गुरुवार और शुक्रवार की पूरी रात पुलिस काले रंग की कार में बैठे संदिग्ध कांवरियों की तलाश करते रहे. हालांकि, पुलिस का फोकस रांची के लोकल अपराधिक गिरोह पर है.
कॉल डंप कर अपराधियों का पता लगाएगी पुलिस
पुलिस कॉल डंप के सहारे अपराधियों का पता लगाएगी. तकनीकी सेल को घटनास्थल की कॉल डंप करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस ने कई ऐसे करीबी और मनीष कुमार के घर आने-जाने वालों की गतिविधियां खंगाल रही है, जिनकी भूमिका संदिग्ध है.