रांची: राजधानी के हरमू पटेल चौक के पास अपराधियों ने बीबीए की छात्रा को सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी, इस वारदात में एक अन्य छात्रा भी घायल हो गयी. पुलिस ने निवेदिता की हत्या करने वाले अपराधी की पहचान कर ली है. इस वारदात को अंकित नाम के युवक ने अंजाम दिया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर, निवेदिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स में ही रखा गया है.
यह भी पढ़ें:प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की को सरेआम मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
अंकित ने पूछा क्यों बात नहीं कर रही, फिर दाग दी तीन गोली: मिली जानकारी के अनुसार, निवेदिता शुक्रवार को अपनी सहेली श्रृष्टि कुमारी के साथ हरमू बाजार में नाश्ता करने के लिए गई थी. शाम सवा छह बजे वह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल लौट रही थी. हॉस्टल से 50 मीटर की दूर पर जब वह पहुंची, उसी दौरान अपराधी अंकित कुमार उसके पास पहुंचा. उसने निवेदिता से पूछा कि मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो, निवेदिता ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया. इसी दौरान अंकित ने निवेदिता पर पिस्टल तान दी और उसे तीन गोली मार दी. एक गोली निवेदिता की आंखे में लगी, जबकि दो गोली छाती में लगी. वहीं गोली छिटकने से उसकी सहेली श्रृष्टि भी घायल होकर सड़क पर गिर गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले और युवक को खदेड़ा. मगर वह भागने में सफल रहा.
मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायल निवेदिता और श्रृष्टि को रिम्स ले जाया गया, जहां जांच के बाद मौजूद चिकित्सकों ने निवेदिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं श्रृष्टि को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दो महीने से बात नहीं कर रही थी निवेदिता:पुलिस के अनुसार, अंकित कुमार अरगोड़ा इलाके में किराए का मकान लेकर रहता है. अंकित और निवेदिता के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी. उसका फोन भी रिसिव नहीं कर रही थी. पुलिस को आशंका है कि इसी वजह से अंकित ने निवेदिता की हत्या की होगी.
यह भी पढ़ें:Ranchi Crime News: ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक की मौत, चोरी के आरोप में हुई थी मारपीट
बिहार के नवादा की रहने वाली है निवेदिता: निवेदिता बिहार के नालंदा के डोला गांव की रहने वाली थी. वर्तमान में वह हरमू पटेल चौक स्थित एक हॉस्टल में रह रही थी. हाल ही में उसने आईसीएफएआ यूनिवर्सिटी से अपनी बीबीए कंप्लीट की थी. वहीं उसकी सहेली घायल श्रृस्टि कुमारी (24) हरमू हाउसिंग कॉलोनी की ही रहने वाली है. बताया जा रहा है कि निवेदिता शनिवार को हॉस्टल खाली कर अपने घर नवादा लौटने वाली थी. इसी बीच अपराधी ने घटना को अंजाम दे दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी शुभांशु जैन, डीएसपी राजा मित्रा, थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आयी है.