झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अफसर कर रहे खानापूर्ति, पुलिस मुख्यालय ने जताई नाराजगी - रांची में पुलिस मुख्यालय ने पुलिस के प्रदर्शन पर जताई नाराजगी

राज्य में ड्रग्श और अवैध शराब के खिलाफ एक नवंबर से 14 नवंबर तक अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इस अभियान में पुलिस का प्रदर्शन काफी खराब है. जिसकी वजह से पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताई है.

Campaign against drugs and illegal alcohol in jharkhand
पुलिस मुख्यालय में समीक्षा

By

Published : Nov 6, 2020, 8:26 PM IST

रांचीः राज्य के सभी जिलों में ड्रग्श और अवैध शराब के खिलाफ दो हफ्ते से अभियान चल रहा है, लेकिन राज्य के सभी जिलों में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिसिया प्रदर्शन पर पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताई है.

नए सिरे से आदेश जारी
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के संबंध में मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और जोन डीआईजी को नए सिरे से आदेश जारी किया हैं. जिसमें बताया गया है कि अवैध शराब और नारकोटिक्स पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का प्रदर्शन काफी खराब है. कुछ जिलों में सिर्फ नाममात्र की गिरफ्तारियां हुईं हैं. वहीं, काफी कम एफआईआर दर्ज हुई हैं. अधिकांश जगहों पर पुलिस ने सिर्फ स्टेशन डायरी इंट्री करने की खानापूर्ति की है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, गृह सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब

थानेदार नहीं ले रहे अभियान में रूचि
पुलिस मुख्यालय की ओर से जिलों के एसपी को लिखा गया है कि थानेदार इस अभियान में कोई खास रूचि नहीं ले रहे है. इसी तरह थानेदार के ऊपर के अधिकारी इंस्पेक्टर, डीएसपी भी इस अभियान में अपनी भागीदारी नहीं दिखा रहे है. पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी और एसएसपी को निर्देश दिया है कि वह खुद टीम को लीड कर कई जगहों पर छापेमारी करें. मुख्यालय ने जिलों के एसपी को निर्देशित किया कि वरीय अधिकारियों को इस अभियान में बेहतर करना होगा. नशे के खिलाफ अभियान में असफलता की एंट्री सलाना एसीआर में भी की जाएगी.

डीजीपी हैं नाराज
शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के समीक्षा के बाद डीजीपी भी जिलों के एसपी और पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन से नाराज हैं. उन्होंनें अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीजीपी के निर्देश पर एक नवंबर से 14 नवंबर तक अभियान चलाने का आदेश सभी जिलों को दिया गया था. अभियान समाप्ति के बाद जिस इलाके में अवैध नशे का कारोबार होगा, वहां के थानेदार पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details