रांचीः 10 जून को रांची में जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसा मामले की जांच कर रही सीआईडी ने हिंसा में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीआईडी की टीम ने इरफान अंसारी उर्फ जुबेर आलम को गिरफ्तार किया है.
रांची हिंसा मामलाः सीआईडी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - रांची न्यूज
रांची हिंसा मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामलाःसीआईडी ने 10 जून को रांची में हुई हिंसा से जुड़े केस में आरोपी इरफान अंसारी उर्फ जुबेर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डेली मार्केट थाना में दर्ज दंगा के मुख्य केस के टेकओवर किए जाने के बाद यह सीआईडी की सबसे बड़ी कार्रवाई है. सीआईडी ने मंगलवार को ही इरफान को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इरफान सुखदेवनगर इलाके के इरगू पहाड़ी टोला का रहने वाला है.
आपराधिक इतिहास भी है इरफान काःमिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी इरफान का आपराधिक इतिहास रहा है. सुखदेवनगर थाने में उसके खिलाफ आपराधिक कांड दर्ज है. तीन बार वह इन कांडों में जेल भी जा चुका है. वहीं सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, इरफान के 10 जून के दंगों में संलिप्तता के साक्ष्य मिले थे. सीसीटीवी तस्वीरों से भी उसके दंगों में शामिल होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद सीआइडी ने उसे गिरफ्तार किया.