झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: लालपुर थाने के हाजत में मौत के मामले में पुलिस को क्लीन चिट, CID ने दी क्लीन चिट - रांची में हाजत में मौत के मामले में cid ने पुलिस को क्लीन चिट दी

12 मई 2017 को लालपुर थाने के हाजत में चोरी के आरोपी विकास लकड़ा ने खुदकुशी कर ली थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने लालपुर पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया था. युवक की मौत के मामले में cid ने लालपुर पुलिस को क्लीन चिट दे दी है.

lalpur police station
lalpur police station

By

Published : Sep 3, 2020, 2:07 AM IST

रांची: लालपुर थाने की हाजत में एक युवक की मौत के मामले में सीआईडी ने लालपुर पुलिस को क्लीन चिट दे दिया है. बता दें कि 12 मई 2017 को लालपुर थाने के हाजत में चोरी के आरोपी विकास लकड़ा ने खुदकुशी कर ली थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने लालपुर पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

क्या है मामला

बता दें कि युवक की मौत के बाद परिजनों ने लालपुर पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया था. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट की समीक्षा की, जिसके बाद लालपुर पुलिस को जांच में क्लीन चिट दी गई है. केस की समीक्षा में एडीजी सीआईडी ने यह तथ्य पाया कि चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद युवक को थाने लाया गया था. थाने में हाजत में रखे कंबल से युवक ने फांसी लगा ली थी. फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी युवक के खुदकुशी करने की पुष्टि हुई. हालांकि, सीआईडी एडीजी ने रांची पुलिस से पूछा है की घटना के वक्त थाने में पहरा ड्यूटी पर किसकी तैनाती थी. साथ ही थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ लापरवाही को लेकर कार्रवाई हुई है या नहीं.

क्या था पूरा मामला

लालपुर थाना क्षेत्र वर्दवान कंपाउंड धोबी घाट निवासी 27 वर्षीय विकास लकड़ा को पुलिसकर्मी चोरी के आरोप में सुबह साढ़े छह बजे लालपुर थाना लेकर आए. विकास पर आरोप था कि उसने बालाजी निकेतन अपार्टमेंट में स्थित रमेश गोयनका के फ्लैट में चोरी का प्रयास किया था. पुलिस ने उसे मौके से पकड़ा और हवालात में डाल दिया. करीब साढ़े आठ बजे हजात चेकिंग के एक आरक्षी ने उसे हजात मृत पाया. उसने हवालात में पड़े एक कंबल का किनारा फाड़कर खुदकुशी कर ली थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details