रांचीः राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक किराएदार के मकान मालिक के बेटे को अगवा करने का मामला सामने आया है. डीएवी स्वर्णरेखा की चौथी क्लास के छात्र चंदन को उसके ही घर में बतौर किराएदार रहने वाले विवेक और संगीता नामक दंपती अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं.
क्या है मामला
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालबाबू ने बताया कि एक महीना पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले विवेक और संगीता नामक दंपती उनके घर पर किराएदार की हैसियत से रहने आए थे. इस दौरान वे पूरे परिवार से काफी घुलमिल गए थे उनका बेटा चंदन भी अक्सर उनके घर पर जाया करता था. रविवार के दिन विवेक और संगीता ने बताया कि यहां से उनका काम खत्म हो गया है. इसलिए वे संगीता को छत्तीसगढ़ पहुंचाने जा रहे हैं. इसी दौरान चंदन को वे यह कहकर साथ लेते गए कि उसे कुछ देर बाद घर वापस भेज देंगे. काफी देर इंतजार करने के बाद जब चंदन वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने विवेक को फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब चंदन और विवेक का पता नहीं चला तब परिजन भागे-भागे सुखदेव नगर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.