झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से स्कूली छात्र अगवा, अपहरण के आरोपी किराएदार दंपती को खोजने छत्तीसगढ़ गई पुलिस - रांची में चौथी क्लास के छात्र के अपहरण का मामला

रांची के सुखदेवनगर थाना में एक चौथी क्लास के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है. छात्र चंदन को उसके ही घर में बतौर किराएदार रहने वाले विवेक और संगीता नामक दंपती अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

रांची से स्कूली छात्र अगवा, अपहरण के आरोपी किराएदार दंपत्ति को खोजने छत्तीसगढ़ निकली पुलिस
अगवा छात्र

By

Published : Dec 18, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:48 PM IST

रांचीः राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक किराएदार के मकान मालिक के बेटे को अगवा करने का मामला सामने आया है. डीएवी स्वर्णरेखा की चौथी क्लास के छात्र चंदन को उसके ही घर में बतौर किराएदार रहने वाले विवेक और संगीता नामक दंपती अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले लालबाबू ने बताया कि एक महीना पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले विवेक और संगीता नामक दंपती उनके घर पर किराएदार की हैसियत से रहने आए थे. इस दौरान वे पूरे परिवार से काफी घुलमिल गए थे उनका बेटा चंदन भी अक्सर उनके घर पर जाया करता था. रविवार के दिन विवेक और संगीता ने बताया कि यहां से उनका काम खत्म हो गया है. इसलिए वे संगीता को छत्तीसगढ़ पहुंचाने जा रहे हैं. इसी दौरान चंदन को वे यह कहकर साथ लेते गए कि उसे कुछ देर बाद घर वापस भेज देंगे. काफी देर इंतजार करने के बाद जब चंदन वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने विवेक को फोन किया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब चंदन और विवेक का पता नहीं चला तब परिजन भागे-भागे सुखदेव नगर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों के लिए आरयू चला रही है विशेष कोचिंग, छात्रों को मिल रहा लाभ

जांच में जुटी पुलिस, एक टीम गई छत्तीसगढ़

सोमवार को जानकारी मिलने के बाद सुखदेव नगर पुलिस चंदन की तलाश में जुट गई है. इस दौरान विवेक और संगीता के दिए गए पते पर पुलिस ने फोन किया तो यह जानकारी मिली कि वे छत्तीसगढ़ पहुंचे ही नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं रांची पुलिस लगातार छत्तीसगढ़ पुलिस के संपर्क में है और वहां से विवेक, संगीता और छात्र चंदन का पता लगाने की कोशिश कर रही है. कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस छात्र को बरामद करने की कोशिश कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उसे सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details