रांची: कोरोना और लॉकडाउन के बीच ईद को लेकर भी अब पुलिस मुस्तैद हो गई है. ईद को लेकर पुलिस ने रांची के कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को घर में ईद की नमाज पढ़ने की अपील की.
ये भी पढ़े-रांची: ईद को लेकर 100 कंपनी सुरक्षाबलों की राज्यभर में तैनाती, पुलिस ने की घर में रह कर नमाज अदा करने की अपील
पुलिस ने कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च
रांची के डोरंडा, मेन रोड, लोअर बाजार समेत कई इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. लोगों को घरों में रहने की अपील की. साथ ही ईद की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की गई. रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ईद मनाएं, ताकि इस कोरोना महामारी से जंग जीता जा सके.
हर तरफ पुलिस का रहेगा पहरा
रांची में ईद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. शहर और आसपास के इलाकों के धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. कचहरी चौक स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम के अलावा चार अस्थाई कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इनमें कांके थाना, रातू थाना, बेड़ो थाना और डोरंडा थाना में शामिल हैं. ईद की सुरक्षा के लिए सभी पांच कंट्रोल रूप में विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इस दौरान मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे. सभी पदाधिकारियों को विशेष रूप से सुरक्षा की हिदायत दी गई है. इसके अलावा जिले भर में 93 ऐसे प्वाइंट पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है, जहां से लोगों का आना जाना होता है. सभी प्वाइंट से पुलिस निगरानी करेगी और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन कराने के साथ किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसकी तैयारी की गई है.
मस्जिद और ईदगाह की बजाए घरों में नमाज अदा करने की अपील
एसएसपी सुरेंद्र कुमार ने जिले के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि ईदगाह और मस्जिद के बजाए घरों में नमाज पढ़ें. कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. किसी भी मस्जिद और ईदगाह के आसपास भीड़ नहीं जुटने दें. पुलिस ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.