झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के हिंदपीढ़ी में पुलिस रोजेदारों का रख रही ध्यान, जरूरतमंदों के बीच बांटा इफ्तार किट - रांची में इफ्तार किट का वितरण

रांची के हिंदपीढ़ी में पुलिस ने वैसे 58 जरूरतमंद रोजेदारों के बीच इफ्तार किट बांटा गया जो असहाय किस्म के हैं. उनके घरों में जाकर हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन सिंह ने इफ्तारी समग्री पहुंचाई. वहीं मदर्स डे के उपलक्ष्य पर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को अपने हाथ का बना खाना खिलाया.

police distributed iftar kit in hindpidhi at ranchi
इफ्तार किट देते पुलिस सदस्य

By

Published : May 10, 2020, 11:56 PM IST

रांचीः काेरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस एक ओर सख्ती है, तो दूसरी ओर पूरी संवेदनशीलता भी दिखा रही है. जरूरतमंद रोजेदारों का पूरा ख्याल भी है. हिंदपीढ़ी के वैसे 58 जरूरतमंद रोजेदारों के बीच इफ्तार किट बांटा गया जो असहाय किस्म के हैं. उनके घरों में जाकर हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन सिंह ने इफ्तारी समग्री पहुंचाई.

इन सामग्रियों में फल, दूध, खजूर और मिठाई शामिल है. पुलिस की इस रहमदिली का लोगों ने स्वागत किया. लोगों का कहना था कि पुलिस शुरुआत से ही उनकी ख्याल रख रही. इसलिए हर कानून का स्वेच्छा से पालन करेंगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों के तालियां बजी और जयकार भी किए गए.

मदर्स डे पर महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को खिलाया खाना

मदर्स डे के मौके पर रविवार को डेली मार्केट थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को महिलाओं ने अपने-अपने घरों से खाना बनाकर लाई और उन्हें खिलाया. चर्च रोड और मेन रोड समेत विभिन्न जगहों से खाना लेकर थाना में पहुंची महिलाओं का कहना था कि सभी पुलिसकर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं और कोरोना जैसी बीमारी से लगातार लड़ रहे हैं. ऐसे में मदर्स डे के मौके पर भी यह अपनी मां के हाथों से बनाया हुआ खाना नहीं खा पा रहे हैं. पुलिसकर्मियों को यह एहसास ना हो कि वे अपने घरों से दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details