रांचीः काेरोना कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में पुलिस एक ओर सख्ती है, तो दूसरी ओर पूरी संवेदनशीलता भी दिखा रही है. जरूरतमंद रोजेदारों का पूरा ख्याल भी है. हिंदपीढ़ी के वैसे 58 जरूरतमंद रोजेदारों के बीच इफ्तार किट बांटा गया जो असहाय किस्म के हैं. उनके घरों में जाकर हिंदपीढ़ी थानेदार ज्ञान रंजन सिंह ने इफ्तारी समग्री पहुंचाई.
इन सामग्रियों में फल, दूध, खजूर और मिठाई शामिल है. पुलिस की इस रहमदिली का लोगों ने स्वागत किया. लोगों का कहना था कि पुलिस शुरुआत से ही उनकी ख्याल रख रही. इसलिए हर कानून का स्वेच्छा से पालन करेंगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों के तालियां बजी और जयकार भी किए गए.