रांची:राजधानी रांची के पंडरा इलाके में गली गली घूमकर भिक्षाटन कर रहे थे तीन साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीनों मोहल्ले में घूम-घूमकर घरों की रेकी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:अजीब चोर! हार्डवेयर दुकान से चुराई रस्सी और फिर किया ये कांड
गायत्री मंत्र और पिता का नाम नहीं बता पाए:रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के काजू बगान मोहल्ले में भिक्षाटन कर रहे तीन साधुओं को संदिग्ध जानकर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. दरअसल तीनों व्यक्ति घर-घर घूमकर लोगों से पैसे मांग रहे थे. वहीं मोहल्ले वाले हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर बेहद परेशान हैं. ऐसे में जब मोहल्ले के लोगो ने तीनों व्यक्तियों को साधु के भेष में घूमता देखा तो उन्होंने उनसे उनका आधार कार्ड मंगा. तीनों व्यक्तियों ने उन्हें आधार कार्ड भी दिया, लेकिन जब स्थानीय लोगों ने उनसे उनके पिता का नाम पूछा तो वह आधार कार्ड में लिखे नाम से अलग था.
इसके बाद मोहल्ले वालों ने उनसे कहा कि अगर आप साधु हैं तो आपको गायत्री मंत्र तो जरूर याद होगा. आप लोग केवल गायत्री मंत्र बोल दें लेकिन तीनों ही गायत्री मंत्र तक नहीं बोल पाए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
चोर होने का है शक:काजू बगान में रहने वाले सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनुराग ने बताया कि तीनों का आचरण संदिग्ध था. यही वजह रही कि वे वकाई साधु हैं कि नहीं यह जानने के लिए मोहल्ले वालों ने उनसे गायत्री मंत्र का उच्चारण करने को कहा. लेकिन वह गायत्री मंत्र नहीं बोल पाए. अनुराग के अनुसार हाल के दिनों में मोहल्ले में स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हुई थी, जबकि स्नैचिंग की घटनाएं भी हुई है. इसीलिए उन्होंने संदेह के आधार पर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
हरियाणा और दिल्ली का आधार कार्ड मिला:जिन तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनमें से एक का नाम रोहिन दूसरे का अरुण और तीसरे का सन्नी कुमार है. तीनों के आधार कार्ड में दिल्ली और हरियाणा के पते दर्ज हैं. पुलिस के पूछताछ में तीनों ही अब तक कोई भी ऐसा जवाब नहीं दे पाए हैं, जिनसे यह पुष्टि हो कि वे लोग हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले हैं.
सिटी एसपी ने क्या कहा: रांची के सिटी एसपी सुभांशु जैन ने बताया कि संदेह के आधार पर काजू बगान के मोहल्ले वालों ने तीन साधु के भेष में घूम रहे व्यक्तियों को पुलिस के हवाले किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है, अगर वह उचित जवाब और सबूत मुहैया नहीं करवा पाए तो उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.