रांची: जिला अनुमंडल पुलिस लगातार अवैध अफीम के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी क्रम में रांची के बुंडू, तमाड़ और दशम फॉल थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाया गया.
अवैध अफीम की खेती को नष्ट
मामले में बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पिछले एक महीने में आसपास के क्षेत्रों में लगभग 50 एकड़ से ज्यादा की अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. तमाड़ इलाके के टिंपुर, चटगांव, चतौली, जारगु, जिबनो, बुंडू और दशम थाना क्षेत्र के बेदीया, पानसकम, हुम्टा, जरिया और गितिलडीह समेत आस पास के कई जंगली और पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.