झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में दो समुदाय के बीच तनाव, लाउड स्पीकर को लेकर विवाद के बाद बेड़ो में पुलिस बल तैनात - ईटीवी भारत न्यूज

लाउड स्पीकर को लेकर विवाद में रांची में दो समुदाय के बीच तनाव का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना शुक्रवार देर रात बेड़ो थाना क्षेत्र की है. जहां दो समुदाय के बीच लाउड स्पीकर पर विवाद गया, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. बेड़ो में तनाव की स्थिति को देखते हुए देर रात तक ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में लोगों को समझाने की कोशिश की गयी और इलाके में जनावों की भी तैनाती की गयी है.

Police deployed in village Bero due to tension between two communities in Ranchi
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 25, 2023, 8:30 AM IST

बेड़ो,रांचीः जिला के बेड़ो में दो समुदाय के बीच तनाव को लेकर गांव में पुलिस तैनात की गयी है. दो समुदाय के स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर दोनों समुदाय आमने सामने हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकरी देर रात कर गांव में ही कैंप किया. लोगों को समझाने के बाद वहां स्थिति नियंत्रण है. ये घटना शुक्रवार की देर रात की है.

इसे भी पढ़ें- Bokaro Temple Vandalised: बोकारो में मंदिर में चोरी और तोड़फोड़, इलाके में तनाव

रांची में बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव में दो समुदाय के स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि धार्मिक स्थल से वाद्य यंत्र बजने के बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. वहीं पुलिस और पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्ष के लोगों को अपने अपने घर भेज दिया. साथ ही किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, वहीं स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है.

इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों समुदाय के अपने अपने पूजा स्थलों पर बजने वाले लाउट स्पीकर को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी. इसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों को मामले के समाधान के लिए थाना बुलाया गया था. लेकिन थाना में भीड़ के कारण दोनों पक्षों के पांच पांच लोगों को 11 बजे बीडीओ कार्यालय में बुलाया गया. इसके बाद सभी ग्रामीण वापस गांव चले गए.

लेकिन शुक्रवार की रात ही दोनों समुदाय आमने सामने हो गये और गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता दलबल के साथ करांजी गांव पहुंचे. इसके बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीएम, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी रजत मणिक बाखला, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार और सीओ सुमंत तिर्की मौके पर पहुंचे. इसके अलावा नरकोपी, इटकी व लापुंग थाना के साथ साथ रांची से भी सशस्त्र बल के जवान व पुलिस पदाधिकारी गांव पहुंचे.

अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपीलः इसके बाद पदाधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों से बात की, उनके समझाने पर दोनों पक्ष के लोग शांत होकर घर वापस चले गए. लेकिन गांव की स्थिति को देखते हुए डीएसपी रजत मणिक बाखला, इंस्पेक्टर अरूण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की व थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ रात से ही गांव में कैंप कर रहे हैं. वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में अफवाहों का बाजार गर्म रहा. सरहुल, चैत्र नवरात्रि और रमजान को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का दल शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद हैं. डीएसपी ने आम लोगों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details