झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, क्या है वजह

रांची में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोगों से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने की अपील की गई है. जिसके बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है. काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 26, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 1:25 PM IST

रांचीः राजधानी में गुरुवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकस हो गई है. इसको देखते हुए अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ढाई हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है.

ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक हिंदपीढ़ी में एक वीडियो वायरल किया गया था और लोगों से जुमे की नमाज के दिन सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही रांची पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस मामले में हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, डेली मार्केट, कोतवाली और डोरंडा थाना पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

आपको बता दें कि 10 जून को नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद रांची में जबरदस्त हिंसा से हुई थी. हालात बिगड़ने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. उस दिन झड़प के दौरान दो युवकों की जान भी चली गई थी. इस बीच हैदराबाद में भाजपा विधायक के बयान के बाद फिर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details