रांची: राजधानी के कचहरी चौक स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम को अस्थाई कंटेनमेंट जोन बनाकर एंट्री पर रोक लगा दी गई है. कंट्रोल रूम परिसर के बैरक में रहने वाले दो पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने यह फैसला लिया है. कंट्रोल रूम में अब केवल वहीं प्रवेश कर पाएंगे, जो वहां ड्यूटी कर रहे हों या बैरक में रहते हों. हालांकि, वहां रहने वाले पुलिसकर्मियों के अनावश्यक आवजाही पर भी रोक लगा दी गई है. वहां ट्रैफिक चालान जमा करना भी फिलहाल बंद हो गया है. सोमवार को कुछ लोग ट्रैफिक चालान जमा करने पहुंचे, लेकिन गेट बंद मिला.
बाहर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं, जो एंट्री करने से रोक रहे थे. बता दें कि कंट्रोल रूम परिसर में ही ट्रैफिक एसपी कार्यालय, साइबर थाना, डायल 100, सीआइडी कार्यालय, नगर निगम के टेंडर काउंटर सहित कई कार्यालय हैं. सभी जगहों पर आम लोगों का प्रवेश अस्थाई रूप से बंद हो गया है. पुलिसकर्मियों में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिले भर के थानों में एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है. बाहर से ही शिकायतें थानों तक पहुंच रही है. अब तक सामने आए पांच थानों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. वहां प्रवेश पर रोक है, जबकि अन्य थानों में भी ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से ही शिकायतें पहुंच रही हैं.