रांचीः राजधानी में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते लॉकडाउन लगाया गया है, इसे स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान रविवार से 27 मई तक पाबंदियां बढ़ दी गई हैं. बिना पास कोई भी घर से बाहर नहीं निकल सकता है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए रांची पुलिस ने रविवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी.
यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 3.0ः सख्ती के साथ हुई शुरुआत
झारखंड सरकार ने 16 से 27 मई तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. नये नियमों के तहत ई पास लेकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य किया गया है. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए पहले दिन फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च की अगुवाई सिटी एसपी सौरभ और एसडीएम ने किया. फ्लैग मार्च में सभी थानों के थाना प्रभारी, डीएसपी और पीसीआर शामिल थे. पुलिसकर्मियों ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. फ्लैग मार्च के दौरान रांची सिटी एसपी सौरभ खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिखें.