झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर गाड़ी की नंबर प्लेट बदल रहा था ड्राइवर, सीआईएसएफ ने पकड़ा - गाड़ी का नंबर प्लेट बदल रहा ड्राइवर गिरफ्तार

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास सीआईएसएफ ने गाड़ी की नंबर प्लेट बदलते एक ड्राइवर को पकड़ा है. जवानों ने ड्राइवर को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि ड्राइवर का लाइसेंस, पेपर और ऑनर बुक सभी चीजें ठीक है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो नंबर प्लेट लगाया जा रही थी उसके पेपर मंगाए जा रहे हैं.

ranchi birsa munda airport
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

By

Published : Mar 11, 2021, 3:39 PM IST

रांची:बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एक कार चालक को उस वक्त पकड़ा गया जब वह अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदल रहा था. एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया. जवानों ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि ड्राइवर गाड़ी की नंबर प्लेट बदल रहा है. इसके बाद जवान हरकत में आए और ड्राइवर को पकड़ लिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रिः देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ड्राइवर से पूछताछ कर रही पुलिस

एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ड्राइवर का लाइसेंस, पेपर और ऑनर बुक सभी चीजें ठीक है. फिर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो नंबर प्लेट लगायी जा रही थी उसके पेपर मंगाए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर जब पड़ताल की तब यह जानकारी मिली कि एयरपोर्ट के अंदर कई ऐसे चालक हैं जो एक ही गाड़ी को टैक्सी नंबर और प्राइवेट नंबर के तौर पर चलाते हैं.

नियम के मुताबिक एयरपोर्ट में प्रवेश करने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों को टैक्सी नंबर प्लेट के साथ ही प्रवेश करने की अनुमति है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट परिसर के अंदर यह खेल लंबे समय से चल रहा है. टैक्सी सुविधा देने वाले टैक्सी ड्राइवर पर कोई नियम लागू नहीं है. कोई भी टैक्सी ड्राइवर यहां आकर यात्री को गंतव्य तक पहुंचा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details