रांचीः बुधवार को रिम्स के सर्जरी विभाग से भागे हुए एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को पुलिस प्रशासन ने पकड़ लिया है. बरियातू थाना की पुलिस ने उस मरीज को गुरुवार के सुबह पकड़कर रिम्स को सौंप दिया है. भागा हुआ पॉजिटिव मरीज रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस के पीछे झाड़ी में छुपा हुआ था. जिसे पुलिस ने पकड़कर रिम्स को सौंप दिया है.
बता दें कि यह मरीज बुधवार को रिम्स के सर्जरी विभाग से फरार हो गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम लगातार कोरोना के मरीज को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी और आज सुबह पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. फिलहाल फरार हुए कोरोना मरीज को रिम्स क कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है, लेकिन स्वस्थ होने के बाद इस मरीज पर महामारी अधिनियम कानून के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. क्योंकि कानूनी रूप से अगर कोई मरीज पूर्ण पॉजिटिव होता है, उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी बनती है कि वह खुद के बारे में स्वास्थ विभाग को जानकारी दे, ना कि भागकर बीमारी को अन्य लोगों के बीच में फैलाने का काम करे.
रांचीः रिम्स से फरार कोरोना मरीज को पुलिस ने पकड़ा, कोविड वार्ड में किया भर्ती - police caught absconding corona patient in ranchi
रिम्स से फरार कोरोना मरीज को पुलिस ने पकड़ा
09:28 July 23
रांचीः रिम्स से फरार कोरोना मरीज को पुलिस ने पकड़ा, कोविड वार्ड में किया भर्ती
Last Updated : Jul 23, 2020, 4:20 PM IST