झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान, दर्जनों दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना - सड़क पर जाम

रांची में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया. वहीं रांची पुलिस की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. Police campaign against encroachment in Ranchi.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-October-2023/jh-ran-02-sspabhiyan-vis-7200748_03102023135148_0310f_1696321308_757.jpg
Police Campaign Against Encroachment In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 5:28 PM IST

रांची में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने चलाया बड़ा अभियान

रांची: राजधानी रांची में आयोजित होने वाले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप और दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा की अगुवाई में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें शहर के सभी थानेदार शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-रांची के हॉकी स्टेडियम का सीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

हॉकी चैंपियनशिप और दुर्गा पूजा को लेकर अभियान: राजधानी रांची में 27 अक्टूबर से लेकर पांच नवंबर तक होने वाले एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर रांची पुलिस तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा के नेतृत्व में शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया गया. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार ने खुद सड़क पर उतरकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी और जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.

कचहरी चौक से शुरू हुआ अभियान सुजाता चौक तक चलाः रांची पुलिस ने कचहरी चौक से लेकर सुजाता चौक तक अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान सड़क किनारे दुकानें लगाने वाले, जहां-तहां वाहन पार्क करने वाले और दुकान का सामान सड़क पर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने खुद दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और नियम कायदे में रहकर दुकानें लगाने का निर्देश दिया.

दर्जनों दुकानदारों से वसूला गया फाइन: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में रांची के लगभग सभी थानेदार शामिल थे. इस दौरान जो लोग भी अतिक्रमण के दायरे में आए सबसे ऑन-द-स्पॉट फाइन वसूला गया. अभियान के दौरान सबसे ज्यादा फाइन वैसे दुकानदारों पर लगाया गया जो लोग अपनी दुकान के सामान बाहर निकाल कर रखते हैं और जिसकी वजह से सड़क पर जाम लगता है.

हॉकी चैंपियनशिप से पहले दुरुस्त की जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था: रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि इसी महीने रांची में महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होना है. ऐसे में राजधानी को अतिक्रमण मुक्त करवाना बेहद जरूरी है. इसी महीने दुर्गा पूजा का आयोजन भी होना है. इसके लिए विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडालों का निर्माण हो रहा है. पंडालों में किसी तरह की भगदड़ की स्थिति ना हो ट्रैफिक स्मूथ रहे इसलिए जरूरी है कि सड़क पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो. एसएसपी ने बताया कि सभी ट्रैफिक के जवानों और सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अतिक्रमण ना होने दें. नियमित अभियान चला कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.

Last Updated : Oct 3, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details