रांची: राजधानी में चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश (Police Busted Thief Gang) करते हुए रांची पुलिस ने 11 चोरों को धर दबोचा है. इन चोरों में एक ज्वेलरी शॉप संचालक भी है, जो चोरी के जेवर खरीदने का काम करता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के कई समान भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें:विदेश घूमने का युवक ने निकाला शॉर्ट कट तरीका, गिरफ्तार
शातिराना ढंग से करते थे चोरी: बाइक चोरी हो या फिर किसी के घर से सामान की चोरी हर जगह इन्हें चोरी की वारदात को अंजाम देने में महारथ हासिल था. ये चोर रांची के हर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी के लिए घरों की रेकी करते थे और फिर वहां समय पाकर चोरी की वारदात को बड़े ही शातिराना अंदाज में अंजाम देते थे. हाल के दिनों में सदर थाना क्षेत्र में ये गिरोह कुछ ज्यादा ही एक्टिव थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. चोरी की इन वारदातों की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो रांची सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार चोरों का रहा है आपराधिक इतिहास: रांची सदर डीएसपी प्रभात बरवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. चोरी के मामले में ये पहले जेल जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा की गिरफ्तार आरोपियों में बिहार और यूपी के साथ लोकल अपराधी भी शामिल हैं. हालांकि, वे लंबे समय से रांची में ही रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम कर रहे थे.