रांचीः झारखंड पंचायत सचिव और निम्न वर्गीयलिपिक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी पंचायत सचिव के सैकड़ों अभ्यर्थी विधानसभा की तरफ कूच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें विधानसभा जाने से रोका, जिसमें जोर जबरदस्ती हुई, पुलिस के बल प्रयोग करने में कुछ अभ्यर्थी घायल हो गए. जख्मी पंचायत सचिव की नाम गुलाम हुसैन बताया जा रहा है. रिम्स से उसे छुट्टी भी दे दी गयी है.
पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर पुलिस का बल प्रयोग, धक्का-मुक्की में एक जख्मी - protesting in Ranchi
रांची में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. इसमें कई अभ्यर्थी चोटिल हुए हैं. ये सभी अभ्यर्थी विधानसभा कूच कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- प्रोजेक्ट भवन के पास पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की मानव श्रृंखला, अनदेखी कर निकल गया माननीयों का काफिला
गुरुवार को जैसे ही पंचायत सचिव अभ्यर्थी विधानसभा के लिए कूच किए, वैसे ही पुलिस बल ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया. जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी विरोध किया, इस धक्का-मुक्की में गुलाम हुसैन नाम का एक अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अभ्यर्थी गुलाम ने बताया कि उन सभी की नियुक्ति की प्रक्रिया रोक दी गई है. जिससे सैकड़ों लोग बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गए हैं. घायल होने के बाद अभ्यर्थी गुलाम हुसैन को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल लाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मरहम-पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी है.