रांची:पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज करने के मामले को लेकर झारखंड पुलिस और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने शुक्रवार को पूरे मामले में महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
एसोसिएसन की आपात बैठक
गोड्डा जिला में विवाद सामने आने के बाद शुक्रवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन की आपात बैठक केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस बात को लेकर चिंता जतायी कि महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह अपने क्षेत्र के थानेदारों को धमकाती रहती हैं, साथ ही उनके काम में बाधा भी डालती हैं. दीपिका पांडे सिंह की ओर से दबाव डालने के कारण पांच थानों के प्रभारी और सारे कर्मियों ने अन्यत्र अपने ट्रांसफर करने का आवेदन गोड्डा एसपी शैलेंद्र वर्णवाल को दिया था.
ये भी पढ़ें-धोनी के बड़े भाई गरीबों की मदद के लिए उतरे सड़क पर, कहा-मोदी जी के साथ हैं हम
क्या है एसोसिएशन की मांग
झारखंड पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पूरे मामले को लेकर डीजीपी एमवी राव से मिलने भी गया था, लेकिन प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात डीजीपी से नहीं हो पायी. एसोसिएशन ने पूरे मामले में विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी, गृह सचिव और डीजीपी को पत्र भेजा है. एसोसिएशन ने मांग की है कि थानेदारों की ओर से विधायक पर लगाए गए आरोप की उच्चस्तरीय जांच हो, साथ ही पूरे मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाए. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को लिखे पत्र में एसोसिएशन के सदस्यों ने लिखा है कि विधायक के मामले में जांच हो, ताकि संवैधानिक संस्थानों की मर्यादा बनी रहे.
एक ही दिन में निलंबन मुक्त हुए थानेदार