झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन फीट लंबी बंदूक लेकर घूम रहे थे अपराधी, पुलिस ने दो को दबोचा - झारखंड समाचार

रांची में धुर्वा इलाके से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है (Police arrested two people with illegal weapons). इनके पास से पुलिस ने तीन फीट लंबी बंदूक बरामद की है.

Police arrested two people with illegal weapons In Ranchi
Police arrested two people with illegal weapons In Ranchi

By

Published : Dec 11, 2022, 9:34 PM IST

रांची:राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार तीन फीट लंबी बंदूक लेकर घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है (Police arrested two people with illegal weapons). पुलिस ने दोनों अपराधियों को ग्रामीणों के द्वारा दिए गए सूचना के बाद गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:हथियार बनाने का देसी जुगाड़, लोहा के बर्तनों का इस्तेमाल कर रहे आर्म्स बनाने वाले

हटिया डीएसपी राजा मित्रा कुछ ग्रामीणों ने यह सूचना दी थी कि सीटीओ इलाके में दो युवक बाइक पर एक लंबी बंदूक लेकर घूम रहे हैं, सूचना मिलने पर धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को मामले में सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पूछताछ के क्रम में यह जानकारी निकल कर सामने आई कि दो युवक एक लंबी बंदूक लेकर इलाके में घूमते हुए देखे गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू की. इसी दौरान सीटीओ के पास ही दो बाइक सवार दिखे जिनके पास बंदूक थी. पुलिस ने जब उन्हें रुकने को कहा तो वे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस की टीम ने कुछ दूर तक खदेड़ कर दोनों को धर दबोचा और उनके पास से एक बंदूक और कुछ कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में अरशद अंसारी और सचिंद्र मुंडा उर्फ मरांडी धर दबोचे गए.



खूंटी से लाया गया था बंदूक:पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे लोग खूंटी से यह बंदूक खरीदकर रांची लाए थे. पकड़े गए युवकों के अनुसार बन्दूक अपनी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को डराने धमकाने में इस्तेमाल के लिए लाये थे. यह भी जानकारी मिली है कि खूंटी इलाके में कुछ लोग ऐसी बंदूकों का निर्माण करते हैं.

चर्चा का विषय बना बंदूक:आमतौर पर किसी भी बंदूर की लंबाई 1 से डेढ़ फीट तक होती है, लेकिन 3 फीट के बन्दूक को लेकर धुर्वा इलाके में चर्चा का बाजार गर्म था. उसी के बाद ही पुलिस ने छापेमारी कर दोनों युवकों को धर दबोचा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details